👇Primary Ka Master Latest Updates👇

'शिक्षकों को पदोन्नति और पेंशन का लाभ मिले'

लखनऊ। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने प्रदेश में बेसिक शिक्षकों की पदोन्नति प्रक्रिया जल्द पूरी करने और पेंशन, ईएल व सामूहिक बीमा का लाभ देने की मांग की है। इसके लिए मंगलवार को महासंघ का प्रतिनिधिमंडल प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा डॉ. एमकेएस सुंदरम से मिला। शिक्षक एमएलसी उमेश द्विवेदी के नेतृत्व में गए प्रतिनिधिमंडल ने प्रमुख सचिव को बताया कि उन्होंने नवंबर में मुख्यमंत्री से मिलकर समस्याओं के निस्तारण के लिए प्रतिवेदन दिया था। लेकिन बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने 21 नवंबर को इस पर गलत आख्या दे दी। प्रतिनिधिमंडल ने उन पर

कार्रवाई की मांग की। साथ ही फिर से तथ्यपरक आख्या भेजने की मांग की। प्रमुख सचिव ने परस्पर तबादले के बाद जनवरी में ही पदोन्नति प्रक्रिया पूरी करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में संगठन के प्रदेश महामंत्री भगवती सिंह, प्रदेश संयुक्त मंत्री शशांक कुमार पांडेय, प्रदेश प्रवक्ता वीरेंद्र मिश्र, प्रदेश मंत्री सुनील रावत, प्रदेश उपाध्यक्ष अखिलेश शुक्ल, महेश मिश्र, प्रवीण राय, संतोष वर्मा मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,