👇Primary Ka Master Latest Updates👇

दो करोड़ से पीएम श्री स्कूलों का होगा कायापलट, 2023-24 में इन विद्यालयों के नाम प्रस्तावित

अलीगढ़, केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण पीएमश्री योजना के अंतर्गत जिले के 13 विद्यालयों का चयन किया गया है। शासन स्तर से एनुअल ग्रांट के रूप में कंपोजिट को एक लाख व प्राथमिक को 75 हजार की धनराशि मिली है। वहीं इन विद्यालयों लगभग दो करोड़ रुपये से दो दिव्यांग शौचालय, नौ बाल वाटिका और छह अतिरिक्त कक्षा कक्षा का निर्माण कराया जाएगा।

पीएम श्री योजना के तहत जिले के 13 विद्यालयों का चयन 2022-23 में किया गया था। इन विद्यालयों में बेसिक शिक्षा विभाग के बेसिक कन्या पाठशाला-10, प्राथमिक विद्यालय पिसावा, प्राथमिक विद्यालय सिमरौठी, कंपोजिट स्कूल भोजपुर, कंपोजिटस स्कूल कदोली, कंपोजिटस स्कूल मंजूरगढ़ी, कंपोजिटस स्कूल लहाक्छी, कंपोजिटस स्कूल मऊ, कंपोजिट स्कूल साथिनी, कंपोजिट स्कूल सुनपेहरा, कंपोजिटस स्कूल एलमपुर, कंपोजिटस स्कूल कासिमपुर और माध्यमिक शिक्षा विभाग श्रीमति सरोज सिंह राष्ट्रीय इंटर कालेज गोरई शामिल हैं। बेसिक शिक्षा विभाग के कंपोजिट विद्यालय एलमपुर और कदौली में लगभग तीन लाख रुपये से एक-एक दिव्यांग शौचालय का निमार्ण कराया जाएगा। वहीं कंपोजिट विद्यालय एलमपुर, कासिमपुर, लहस्की, सोनपहर, भोजपुर, साथनी, मऊ मंजूरगढृी विद्यालय में 15 लाख 34 हजार रुपये से एक-एक बाल वाटिका का निर्माण कराया जाना है। सभी नौ बाल वाटिका पर करीब एक करोड़ 38 लाख रुपये खर्च होगा। वहीं छह विद्यालय प्राथमिक विद्यालय सिमरौठ, कंपोजिट एलमपुर, कासिमपुर, सोनहरा, मऊ व भोजपुर में में लगभग नौ लाख रुपये से अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण कराया जाएगा।

2023-24 में इन विद्यालयों के नाम प्रस्तावित

विकास खंड टप्पल, धनीपुर, जवां, गंगीरी, चंडौस, गोंडा, इगलास, खैर, लोधा, अतरौली, बिजौली, अकराबाद से चार-चार और नगर अलीगढ़ से चार विद्यालयों के नाम पीएम श्री योजना के लिए शिक्षा विभाग ने प्रस्तावित किया है। सूची शासन को भेजी जा चुकी है। मगर अभी तक इन पर कोई स्वीकृति प्रदान नहीं हुई है।

पीएम श्री योजना के तहत पहले चरण में बेसिक के 12 व माध्यमिक के एक कुल 13 स्कूलों का चयन किया जा चुका है। इन स्कूलों में लगभग दो करोड़ रुपये से बाल वाटिका, दिव्यांग शौचालय व अतिरक्त कक्षा कक्ष निर्माण कराया जाना है। जल्द ही इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। डॉ. राकेश कुमार सिंह, बीएसए

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,