मऊ। उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुशील लाल श्रीवास्तव ने बताया कि घोसी विधानसभा उपनिर्वाचन के लिए निर्वाचन कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। आयोग द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार मतदान 05 सितंबर तथा मतगणना 08 सितंबर 2023 को सम्पन्न होगी। उन्होंने बताया कि मतदान के दिन जिले में सार्वजनिक अवकाश रहेगा।
कक्षा एक से आठवीं तक स्कूल बंद
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार उपाध्याय ने बताया कि मतदान को लेकर मंगलवार को जिला निर्वाचन अधिकारी अरुण कुमार ने सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है। बताया कि जनपद में संचालित कक्षा 1 से 8 तक के परिषदीय विद्यालयों/समस्त बोर्ड से मान्यता प्राप्त, सहायता प्राप्त विद्यालयों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। यदि किसी विद्यालय में मतदान दिवस को पठन-पाठन आदि गतिविधियों का संचालन किया जाता है, तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।
0 टिप्पणियाँ