👇Primary Ka Master Latest Updates👇

शिक्षक दिवस पर सीएम करेंगे शिक्षकों को टैबलेट वितरण की शुरुआत

लखनऊ। स्कूली शिक्षा में डिजिटल पठन-पाठन को बढ़ावा देने के लिए परिषदीय शिक्षकों को टैबलेट वितरण की महत्वाकांक्षी योजना की सीएम योगी पांच सितंबर को शुरुआत करेंगे लोकभवन में शिक्षक दिवस पर होने वाले कार्यक्रम में वे शिक्षकों के सम्मान के साथ ही स्मार्ट क्लास व आईसीटी लैब की भी शुरुआत करेंगे।

बेसिक शिक्षा के प्राथमिक विद्यालयों के दो लाख से अधिक शिक्षकों को टैबलेट देने की सरकार की योजना है। इसके तहत हर स्कूल में दो टैबलेट देने का प्रस्ताव है।
इससे बच्चों, शिक्षकों की उपस्थिति व अन्य काम किए जा सकेंगे। इससे ऑनलाइन पढ़ाई को भी बढ़ावा दिया जा सकेगा। अपर मुख्य सचिव बेसिक शिक्षा दीपक कुमार ने सभी डीएम को कार्यक्रम से संबंधित निर्देश जारी किए हैं। इसमें उन्होंने कहा है कि शिक्षक दिवस पर मुख्यमंत्री राज्य अध्यापक पुरस्कार के चयनित शिक्षकों को सम्मानित करेंगे। इस मौके पर स्मार्ट क्लास सेटअप व आईसीटी लैब योजना की भी शुरुआत होनी है।

18381 परिषदीय उच्च प्राथमिक, कंपोजिट व कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में स्मार्ट क्लास विकसित की जा रही है। वहीं हर ब्लॉक स्तर पर एक-एक आईसीटी लैब की स्थापना होनी है।



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,