Bank Holidays list: जन्माष्टमी से गणेश चतुर्थी के कारण बैंक कई दिन रहेंगे बंद, देख लें सितंबर में 17 दिन की अवकाश लिस्ट
Bank Holidays September 2023: आज से नए महीने की शुरुआत हो चुकी है. सितंबर 2023 में कई त्योहार और जयंती के कारण बैंकों में छुट्टियों की भरमार है. ऐसे में ग्राहकों की सुविधा के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने पहले ही बैंक हॉलिडे लिस्ट को जारी कर दिया है. अगर आपको 2000 रुपये के नोट बदली से लेकर कोई और जरूरी काम पूरा करना है तो यहां सितंबर के बैंक अवकाश की लिस्ट देख लें. वरना बाद में आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.सितंबर 2023 में कितने दिन बैंक रहेंगे बंद
गौरतलब है कि सितंबर में जन्माष्टमी, जी-20 सब्मिट, गणेश चतुर्थी, मिलाद-ए-शरीफ आदि के कारण बैंकों में 17 दिन अवकाश रहेगा. इन छुट्टियों में शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल है. ध्यान रखें कि रिजर्व बैंक अलग-अलग राज्यों और त्योहारों के हिसाब से छुट्टियों की लिस्ट जारी करता है. हाल ही दिल्ली सरकार ने जी-20 सब्मिट को देखते हुए 8 सितंबर को दिल्ली में अवकाश का ऐलान किया है. इसमें बैंकों में भी छुट्टी रहेगी. अगर आप भी बैंक संबंधित कोई काम पूरा करने के बारे में सोच रहे हैं तो नीचे दिए गए छुट्टी के लिस्ट को देखकर ही बैंक विजिट का प्लान कर सकते हैं.
सितंबर 2023 बैंकों में इन तारीखों पर बैंक बंद रहेंगे-
3 सितंबर 2023- रविवार (पूरे देश में बैंक में छुट्टी रहेगी)
6 सितंबर 2023- श्री कृष्ण जन्माष्टमी (भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद, पटना में बैंक बंद रहेंगे).
7 सितंबर, 2023- श्री कृष्ण जन्माष्टमी (अहमदाबाद, चंडीगढ़, रायपुर, रांची, शिलांग, देहरादून, गांगटोक, तेलंगाना, जयपुर, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, शिमला और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे).
0 टिप्पणियाँ