👇Primary Ka Master Latest Updates👇

174 दिन के अवकाश का लिया वेतन, शिक्षिका निलंबित

अलीगढ़, बेसिक शिक्षा विभाग के धौर्रामाफी प्राथमिक विद्यालय पर तैनात शिक्षिका ने 174 दिन चिकित्सकीय अवकाश छिपाकर वेतन निकाला था। इस मामले नोटिस का सकारात्मक जवाब न मिलने पर बीएसए ने शिक्षिका को निलंबित कर दिया। शिक्षिका को प्राथमिक विद्यालय सूरजपुर से अटैच कर दिया है।

प्राथमिक विद्यालय धौर्रा माफी में तैनात शिक्षिका शाहीन परवीन ने करौली के प्राथमिक विद्यालय गदाईपुर में तैनाती के दौरान 174 दिन के मेडिकल पर गई थी। पहली बार 42 दिन का और दूसरी बार 132 दिन का चिकित्सा अवकाश लिया था। मगर इस अवकाश को मानव संपदा पोर्टल पर अपडेट नहीं कराया। साथ ही अपने हेड मास्टर को भी सही सूचना उपलब्ध नहीं कराई।

जिसके कारण अवकाश पर रहने के बावजूद वेतन का भुगतान हो गया। इसकी शिकायत मो. अहमद ने आइजीआरएस पोर्टल पर की थी। शिक्षिका द्वारा दिए गए स्पष्टीकरण सकारात्मक न होने के कारण बीएसए राकेश कुमार सिंह ने उसे सस्पेंड कर दिया। कहा कि यह गंभीर मामला था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,