👇Primary Ka Master Latest Updates👇

सीएचएसएल 2021 के 6013 पदों पर होगी भर्ती

प्रयागराज। उत्तर मध्य रेलवे के कार्मिक विभाग ने अवर लिपिक सह टंकण लिखित परीक्षा अपरिहार्य कारणों से निरस्त कर दी है।

सोमवार को सहायक कार्मिक अधिकारी नितिन सिंह ने यह आदेश जारी किया। कार्मिक विभाग में अवर लिपिक सह टंकण लेवल -2 परीक्षा एलडीसीई कोटे से चार मार्च को हुई थी। परीक्षा को निरस्त करने का कारण स्पष्ट नहीं किया गया है। परीक्षा दोबारा कराई जाएगी। इसकी तिथि एवं स्थान की जानकारी रेलवे की ओर से बाद में दी जाएगी।

प्रयागराज। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) के कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (सीएचएसएल) 2021 एग्जाम में पदों की संख्या तय हो गई है। एसएससी की ओर से वेबसाइट पर वर्गवार 6013 रिक्तियों की सूचना अपलोड की गई है।

अनारक्षित वर्ग में 2899, ओबीसी 1034, एससी 979, एसटी 466 जबकि ईडब्ल्यूएस के 635 पदों पर भर्ती होगी। इनमें से डाक विभाग में पोस्टल असिस्टेंट (पीए)/सॉर्टिंग असिस्टेंट (एसए) के सर्वाधिक 3378 पद हैं। एसएससी की ओर से 16 दिसंबर को घोषित परिणाम में देशभर के 40908 अभ्यर्थियों को डेटा इंट्री टाइप टेस्ट (डीईएसटी)/टाइपिंग टेस्ट के लिए सफल घोषित किया गया था। चार अगस्त 2022 को घोषित पेपर वन के परिणाम में 54341 अभ्यर्थी पेपर टू के लिए सफल हुए थे। इस भर्ती का अभिलेख सत्यापन छह अप्रैल तक होना है और उसके एक महीने में अंतिम परिणाम घोषित होने की उम्मीद है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,