छात्र अब पढ़ेंगे पुलवामा हमला,सर्जिकल स्ट्राइक● अनिकेत यादव
प्रयागराज। अब सूबे के राज्य विश्वविद्यालयों में रक्षा अध्ययन विषय के छात्र 2019 में हुए पुलवामा हमला और सर्जिकल स्ट्राइक को पढ़ेंगे। नई शिक्षा नीति 2020 के तहत पाठ्यक्रम में संशोधन किया गया है। इसके साथ ही छात्रों को त्रेतायुग से लेकर अब तक के युद्धों में देश के जवानों को मिली जीत की गाथा भी पढ़ाई जाएगी। प्रदेश सरकार की ओर से रक्षा अध्ययन का पाठ्यक्रम तैयार करने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गई है। इसमें जाने-माने रक्षा विशेषज्ञ एवं इलाहाबाद विश्वविद्यालय के रक्षा अध्ययन विभाग के अध्यक्ष प्रो. प्रशांत अग्रवाल भी शामिल हैं। प्रो. अग्रवाल ने बताया कि फाउंडेशन और ऐच्छिक विषय भी शुरू किए जाएंगे।
प्रो. अग्रवाल ने बताया कि सूबे के राज्य विश्वविद्यालयों में 70 फीसदी पाठ्यक्रम एक सामान होंगे। जबकि 30 फीसदी पाठ्यक्रम विश्वविद्यालय स्वयं तैयार कर रहे हैं। पाठ्यक्रम को तैयार कर शासन को भेज दिया गया है। बकौल प्रो. अग्रवाल तैयार किए गए पाठ्यक्रम में तीन फांउडेशन कोर्स, भाषा (हिन्दी व अंग्रेजी), युद्ध की

0 टिप्पणियाँ