👇Primary Ka Master Latest Updates👇

इस बार यूपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा में छात्रों से अधिक छात्राएं

लखनऊ : यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा 16 फरवरी से शुरू हो रही है। लखनऊ में 126 केंद्रों पर एक लाख एक हजार तीन सौ 82 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। पिछले साल 89 हजार 406 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। इस बार करीब 12 हजार विद्यार्थी अधिक हैं।

हाईस्कूल में छात्राओं की संख्या छात्रों से करीब दो सौ अधिक है। हाईस्कूल में 54 हजार 538 और इंटरमीडिएट में 46 हजार 844 विद्यार्थी परीक्षा देंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि इस सप्ताह परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र जारी कर दिए जाएंगे। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट में इस बार दो हजार तीन सौ 43 छात्र - छात्राएं प्राइवेट परीक्षा देंगे। इसमें हाईस्कूल में तीन सौ 69 और इंटरमीडिएट एक हजार नौ सौ 74 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।

यूपी बोर्ड परीक्षा में कंट्रोल रूम से प्रदेश भर में निगरानी: यूपी बोर्ड की परीक्षा में नकल पर नकेल कसने के लिए हर परीक्षा केंद्र को सीसी कैमरे से जोड़ा जा रहा है। जिलास्तरीय और मंडल स्तरीय कंट्रोल रूम से परीक्षा की निगरानी होगी। साथ ही इन कंट्रोल रूम पर राज्य स्तरीय कंट्रोलरूम की भी नजर रहेगी। इसके लिए मंगलवार को एक विशेष कमेटी भी गठित कर दी गई है। कमेटी में संयुक्त शिक्षा निदेशक शिविर भगवती सिंह अध्यक्ष रहेंगे। संयुक्त शिक्षा निदेशक सुरेंद्र कुमार तिवारी, अपर राज्य परियोजना निदेशक विष्णुकांत पांडेय, उप शिक्षा निदेशक विवेक नौटियाल, उप शिक्षा निदेशक प्रेम चंद्र यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ राकेश कुमार पांडेय, वैयक्तिक सहायक पप्पू सरोज सदस्य और सहायक सचिव प्रेमचंद्र कुशवाहा सदस्य सचिव बनाए गए हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,