👇Primary Ka Master Latest Updates👇

भाजपा नेता ने threatened the teacher, बेहोश

इमलिया सुल्तानपुर (सीतापुर)। इलाके में एक शिक्षक ने जब भाजपा नेता की photo shoot ली तो वह भड़क गए। स्कूल पहुंचकर headmistress को धमका दिया। इससे वह nervous faint हो गई। उन्हें CHC में भर्ती कराया गया। इलाज के बाद उनकी हालात सामान्य है।

BIO ने पहुंचकर शिक्षिका का हालचाल लिया। भाजपा ने किनारा करते हुए कहा कि उस नेता को पार्टी से निकाला जा चुका है।

प्राथमिक विद्यालय बसेती में प्रधानाध्यापिका कल्पना गुप्ता की तबियत उस समय बिगड़ गई जब वह school campus में खुद को BJP Booth President बताकर अवधेश सिंह निवासी बसेती ने धमकाना शुरू किया। इसके बाद साथी शिक्षिका ने 112 नंबर डायल कर पुलिस बुला ली शिक्षिका को बेहोशी की हालत में CHC में भर्ती कराया गया। मौके पर BIO ऐलिया रमाकांत मौर्या व विकास खंड ऐलिया के तमाम शिक्षक पहुंच गए। कल्पना गुप्ता ने बताया कि अवधेश सिंह व अन्य अभिभावकों को यह सूचना भेजी गयी थी कि स्वेटर की photo upload करनी है। जिस पर अवधेश ने विद्यालय आने से मना कर दिया था। उनके घर पर सूचना देने गए शिक्षक ने उनके बेटे के न मिलने पर उनकी फोटो खींच ली। इसी बात से नाराज होकर अवधेश सिंह विद्यालय पहुंच गए अपने आप को भाजपा मंडल ऐलिया के बसेती बूथ अध्यक्ष बताकर धमकी देने लगे। BIO ने बताया शिक्षिका की शिकायत पर कार्रवाई की जाएगी। वहीं भाजपा मंडल अध्यक्ष जेपी त्रिपाठी ने बताया कि अवधेश को छह माह पूर्व बूथ अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,