👇Primary Ka Master Latest Updates👇

Shikshamitra Care Committee :- दीपिका त्रिपाठी को नियुक्त किया गया शिक्षामित्र केयर समिति भियांव की ब्लाक संयोजक

*दीपिका त्रिपाठी को नियुक्त किया गया Shikshamitra Care Committee भियांव की ब्लाक संयोजक*


अम्बेडकर नगर, Shikshamitra Care Committee अम्बेडकर नगर के जिला संयोजक रामचंद्र मौर्य ने दीपिका त्रिपाठी को शिक्षामित्र केयर समिति भियांव का ब्लाक संयोजक नियुक्त किया है। जिला संयोजक ने नियुक्त ब्लाक संयोजक से एक मजबूत स्तंभ के रूप में Shikshamitra हित में कार्य करने की उम्मीद जताई है। भियांव ब्लाक संयोजक के नियुक्ति पर शिक्षामित्र केयर समिति के ब्लाक, संयोजक रूप किशोर विश्वकर्मा, आनन्द कुमार सिंह, प्रदीप कुमार, सुदामा देवी, राम वेद सहित जनपद के शिक्षामित्रों ने खुशी प्रकट किया। जिला संयोजक रामचंद्र मौर्य ने जनपद के शिक्षामित्रों से शीघ्र शिक्षामित्र केयर समिति से जुड़ने की अपील किया जिससे सभी Shikshamitro की मदद की जा सके शिक्षामित्र केयर समिति द्वारा मृतक शिक्षामित्रों के आश्रितों को आर्थिक मदद नामिनी को पेंशन बेटियों की शादी में आर्थिक मदद, बच्चों के बेसिक शिक्षा प्राप्त करने तक की जिम्मेदारी समिति द्वारा उठाए जाने की व्यवस्था है। सभी शि Shikshamitra क्षामित्र समिति का सदस्य बनकर एक दूसरे के सहयोग में भागीदार बनें। #🆕 ताजा अपडेट

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,