प्रयागराज। Allahabad University के संघटक महाविद्यालय Allahabad Degree College (ADC) में शिक्षक भर्ती के लिए प्रथम चरण की प्रक्रिया पूरी हो गई है। कॉलेज में 24 विषयों में 132 पदों पर assistant professor की भर्ती होगी। इसके लिए नवंबर 2022 से दो जनवरी 2023 तक Online Application लिए गए। प्राचार्य प्रो. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि शिक्षक भर्ती के लिए आठ हजार अभ्यर्थियों ने online registration किया था। इसमें से पांच हजार ने FEES जमा कर अंतिम रूप से आवेदन किया है। आवेदन पत्र की hard copy दस जनवरी तक अभ्यर्थियों को जमा करने की अंतिम तिथि है। applications की screening के बाद Interview शुरू होंगे।
0 टिप्पणियाँ