संतकबीरनगर। NPS कटौती न कराने वाले शिक्षकों का वेतन रोकने के आदेश के विरोध में Pre Secondary Teachers Association ने शुक्रवार को गन्ना विकास स्कूल खलीलाबाद में प्रदर्शन किया। मुख्यमंत्री को संबोधित मांग पत्र BIO अर्जुन वर्मा को सौंपा।
संघ के block president चंद्रशेखर मिश्र ने कहा कि नई पेंशन योजना बेसिक शिक्षकों पर forcefully थोपा जा रहा है न स्वीकार करने की स्थिति में वेतन रोकने के निर्देश दिए गए हैं। यह शिक्षकों के साथ तानाशाही पूर्ण व्यवहार है यह योजना एक अप्रैल 2005 से प्रदेश में लागू की गई थी जो कि स्वैच्छिक है। 17 वर्षों बाद इस प्रकार की जबरदस्ती किया जाना अन्याय है।
उन्होंने कहा कि finance controller बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज के new pension scheme स्वीकार करने, वेतन से कटौती करने व वेतन रोकने संबंधी आदेश को निरस्त किया जाए। शिक्षकों व कर्मचारियों को Old Pension Scheme का लाभ दिया जाए। इस दौरान मंत्री इफ्तेखार अहमद राजेश पांडेय, संध्या त्रिपाठी, माया, राजेश सिंह, सुप्रिया, स्नेहलता, मेवालाल, जितेंद्र नाथ पांडेय, शरदेंदु पांडेय, भवानी शंकर आदि मौजूद रहे।
सेमरियावां प्रतिनिधि के अनुसार उत्तर प्रदेशीय junior teachers association के आश्वान पर नई पेंशन योजना के जबरन स्वीकार करने और प्रान के नाम पर वेतन कटौती करने के आदेश का विरोध किया। शिक्षकों ने BRC पर खंड शिक्षकारी के माध्यम से शुक्रवार को मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। इस दौरान अब्दुर्रहीम, जलालुद्दीन, अनिल विश्वकर्मा, शमीम अहमद, अवधेश मणि त्रिपाठी, महिपाल, मुबारक हुसैन आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ