बरेली। winter vacation के दौरान अंतर राज्य भ्रमण पर जाने को लेकर हुरहुरी की सहायक अध्यापिका से BSA के explanation मांगने का फर्जी पत्र शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। पत्र में 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक winter vacation के दौरान जिला मुख्यालय छोड़ने पर अनुमति नहीं लेने का आरोप लगाते हुए शिक्षिका से सात दिनों में जवाब देने को कहा गया। अन्यथा की स्थिति में एकपक्षीय कठोरतम कार्रवाई social media पर पत्र जारी होते ही शिक्षक मुखर हो गए। छुट्टी के दौरान भी अपनी मर्जी से बाहर नहीं जाने को लेकर शिक्षकों ने कड़ी नाराजगी जाहिर की। हालांकि जैसे ही पत्र बीएसए के पास पहुंचा उन्होंने स्पष्ट किया कि यह एक फर्जी पत्र है।
0 टिप्पणियाँ