बरेली, NPS कटौती के बिना वेतन नहीं देने के आदेश पर विवाद बढ़ता नजर आ रहा है। लेखा अधिकारी ने सभी block education officers को पत्र भेजकर गेंद उनके पाले में डाल दी है। शिक्षक संघों ने साफ कर दिया है कि यदि वेतन रुका तो जोरदार धरना दिया जाएगा।
लेखा अधिकारी ने पत्र भेजकर कहा है कि 1 अप्रैल 2005 के बाद नियुक्त ऐसे सभी council teachers और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों जिनकी NPS कटौती नहीं हो रही है और उनके PRAN Registration Form उपलब्ध नहीं है, उनका वेतन आहरण वित्त नियंत्रक के आदेश के अनुसार ही सुनिश्चित करें। उसके अनुसार ही मासिक अंतर तालिका प्रस्तुत की जाए। वित्त नियंत्रक ने अपने आदेश में कहा था कि यदि प्रान नहीं है तो वेतन जारी नहीं किया जाए। लेखा अधिकारी के पत्र के बाद primary teachers association के जिलाध्यक्ष नरेश गंगवार ने कहा कि किसी भी शिक्षक का वेतन रुकना नहीं चाहिए। अगर रोका गया तो लेखा कार्यालय पर indefinite धरना दिया जाएगा। शिक्षक नेता हरीश बाबू शर्मा ने कहा कि सभी का वेतन जारी होना चाहिए। वेतन कार्य के बदले में दिया जाता है।
0 टिप्पणियाँ