*सभी संदर्भित अधिकारी ध्यान दें*
Manav Sampada Portal के माध्यम से आगामी सत्र में स्थानांतरण किए जाने की प्रक्रिया को संभव बनाने के लिए आवश्यक है कि पोर्टल पर समस्त कर्मियों का
1️⃣सर्विस जॉइनिंग तिथि / service joining date
2️⃣सेवाकाल में तैनाती के समस्त कार्यालयों के सापेक्ष रिलीविंग एवं जॉइनिंग
3️⃣उनका कैडर इत्यादि सही होना अत्यंत आवश्यक है।
*कैडर* के बारे में अनिवार्य रूप से ध्यान दें की जिन कर्मियों का Manav Sampada Portal पर registration *Department of Secondary Education* के सर्वर के माध्यम से हुआ था उन सभी का कैडर *Educational Services* मैप था जिससे सही कराने की जरूरत है। वर्तमान में NIC द्वारा समस्त कैडर मैप कर दिए गए हैं सभी कर्मियों को उपयुक्त कैडर का चयन किया जाना है।
तदोपरांत समस्त कर्मियों के उक्त समस्त डेटा की सत्यता का प्रमाण पत्र *Additional Education Director Basic Prayagraj* को उपलब्ध कराया जाना है, जिन के माध्यम से director general office को प्रेषित किया जाएगा।
*कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है अन्यथा की स्थिति में आने वाली स्थानांतरण की प्रक्रिया मानव संपदा से होना संभव ना होगा।*
Rohit Tripathi
Addl project director, SSA.
0 टिप्पणियाँ