लखनऊ। अब सरकार का फोकस बालवाड़ी/प्ले स्कूल में quality education पर है। यहां शिक्षा का स्तर ऊंचा करने के लिए nodal teachers को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा।
दीक्षा पोर्टल पर NISHTHA-IV training launch की गई है। इसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ अब शिक्षकों, एआरपी, शिक्षक संकुल को भी प्रशिक्षित किया जाएगा। 70 फीसदी अंक लाने पर ही ट्रेनिंग पूरा होने का certificate दिया जाएगा।
महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरन आनंद ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। पहली बार इसका ऑनलाइन कोर्स लांच किया गया है।
0 टिप्पणियाँ