सप्ताह भर में कार्य पूर्ण न होने पर होगी कार्रवाई
महराजगंज।
Direct Beneficiary Transfer (DBT) योजना में 90 प्रतिशत से कम उपलब्धि वाले जिले के 731 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को नोटिस जारी किया गया है। बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से उन्हें एक सप्ताह में DBT के कार्य को शत-प्रतिशत पूरा कराने को कहा गया है, अन्यथा की स्थिति में उनके विरुद्ध विभागीय कार्रवाई किए जाने की चेतावनी दी गई है।
जिले में 90% से कम उपलब्धि वाले विद्यालयों को DBT की प्रगति को सुधारने के निर्देश दिए गए हैं। Block education officer की ओर से भेजे गए रिपोर्ट के मुताबिक, नौतनवां ब्लॉक में सर्वाधिक 150, निचलौल में 96, मिठौरा में 94, पनियरा में 54, धानी में 10, परतावल में 55, बृजमनगंज में 24, लक्ष्मीपुर में 47, सदर में 39, घुघली में 46, फरेंदा में 57 तथा सिसवां में 59 विद्यालयों की उपलब्धि 90 प्रतिशत से कम है।
Block education officer की रिपोर्ट के आधार पर Basic Education Officer ने संबंधित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक अथवा प्रभारी प्रधानाध्यापक को एक सप्ताह में DBT का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण कराने को कहा है।
DBT में 90% से कम उपलब्धि वाले स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को नोटिस जारी करते हुए सुधार के निर्देश दिए गए हैं। सुधार न होने पर संबंधित प्रधानाध्यापक के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की जाएगी।-आशीष कुमार सिंह, बीएसए
0 टिप्पणियाँ