अभियान चलाने के बाद भी प्रदेश के 440 शिक्षक अपने मूल स्कूलों से इतर संबद्ध हैं जबकि इन जिलों में कई एकल या शिक्षक विहीन स्कूल है। Director General School Education विजय किरन आनंद ने ऐसे 19 जिलों से Basic Education Officers को निर्देश दिए हैं कि association एक हफ्ते के भीतर खत्म कर प्रमाणपत्र दें।
फिरोजाबाद, मैनपुरी, कासगंज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, बस्ती, सिद्धार्थनगर, हमीरपुर, बाराबंकी, गोरखपुर, फर्रुखाबाद, लखीमपुर खीरी, बागपत, मिरजापुर, सोनभद्र, मुरादाबाद, रामपुर, वाराणसी व कौशाम्बी जिलों में शिक्षकों को संबद्ध किया गया है।सोनभद्र में 50, लखीमपुर खीरी में 49 और सिद्धार्थनगर में 39 शिक्षक सम्बद्ध किए गए हैं।
0 टिप्पणियाँ