👇Primary Ka Master Latest Updates👇

जनपद के 44 government schools को मिलेगा boundary का तोहफा

जनपद के 44 government schools को मिलेगा boundary का तोहफा
बरेली,। Basic education department के 44 स्कूलों को चालू वित्तीय वर्ष में boundary का तोहफा मिलने जा रहा है। बीएसए ने 44 स्कूलों की सूची CDO को सौंप दी है। मनरेगा से करीब 2.50 करोड़ से स्कूलों की boundary का निर्माण किया जाएगा।

Basic education department के स्कूलों में boundary का निर्माण मनरेगा से किया जा है। बरेली के 44 बेसिक स्कूलों में अभी तक boundary नहीं है। boundary न होने की वजह से गेट भी नहीं लगाया जा सका है। बगैर boundary वाले स्कूलों में सामान की चोरी के मामले भी सामने आ चुके हैं। स्कूलों में लगाए गए पौधों को जानवरों ने नष्ट कर दिया। CDO ने बीएसए से ऐसे स्कूलों की सूची मांगी थी जहां बाउंड्री नहीं है। बगैर boundary वाले 44 स्कूलों को चिह्नित किया गया है। बीएसए की सूची के आधार पर स्कूलों की boundary बनाने के लिए estimate तैयार किए जा रहे हैं। करीब 2.50 करोड़ की रकम boundary के निर्माण पर खर्च होगी। DC मनरेगा ने बताया कि मार्च तक स्कूलों की boundary का निर्माण कराने का टारगेट है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,