लखनऊ। हाईकोर्ट द्वारा part time honorarium प्रशिक्षकों की नई तैनाती पर लगी रोक में हाल ही में दी गई शिथिलता के बाद यूपी खेल विभाग ने राज्य में प्रशिक्षकों की कमी दूर करने के लिए कमर कस ली है। खेल विभाग ने 31 खेलों के 228 प्रशिक्षकों की भर्ती के लिए आवेदन मांगे है और सभीभर्ती जेम पोर्टल के माध्यम से होगी।
प्रशिक्षकों के इन पदों पर आवेदन के लिए रिक्त पदों की Information Employment Portal पर प्रदर्शित होंगी। इच्छुक अभ्यर्थी 13 जनवरी तक पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं।
इस बारे में गुरुवार को अपर मुख्य सचिव (खेल), डा.नवनीत सहगल ने जानकारी दी थी कि उच्च न्यायालय द्वारा part time honorarium trainers की नई तैनाती पर लगी रोक में शिथिलता दिये जाने के फलस्वरूप वित्तीय वर्ष 2022-23 में 450 स्वीकृत पदों के सापेक्ष विभिन्न खेलों में 228 part time honorarium trainers तथा 21 computer operator के रिक्त पदों पर जेम पोर्टल के माध्यम से चयन किया जायेगा।
लखनऊ मंडल के क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अजय कुमार सेठी ने बताया कि इन प्रशिक्षण शिविरों के संचालन हेतु इच्छुक अभ्यर्थी सेवायोजन पोर्टल पर अपना पंजीकरण कराकर Gem Portal पर आवेदन कर सकते है।
0 टिप्पणियाँ