लखनऊ। प्राइमरी स्कूलों के सघन अभियान में दोषी पाए गए शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई का salvage अधिकारी नहीं कर रहे।
महानिदेशक विजय किरन आनंद ने 25 जिलों के Basic Education Officers की कार्यप्रणाली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा है कि BSA सुनिश्चित करे कि इसकी आड़ में कहीं शिक्षकों का शोषण तो नहीं हो रहा। शनिवार को उन्होंने इन 25 जिलों के BSA को निर्देश दिए हैं कि इससे साफ है कि 18 जुलाई से 20 अक्तूबर के बीच विशेष निरीक्षण अभियान में शिक्षकों के खिलाफ की गई कार्रवाई के salvage करने के आदेश दिए गए थे।
0 टिप्पणियाँ