इस 03 जिलों में 14 Schools will remain closed till January , देखें आदेश
इन 02 जिलों में कड़ाके की ठंड में क्लास 1 से 12 तक के स्कूल बंद करने के आदेश। समस्त बोर्डो के सभी स्कूल एवं Kasturba Gandhi School भी 10 जनवरी तक बन्द रहेंगे । डीएम के निर्देश पर Dios ने जारी किए आदेश।
ठंड की वजह से इस जिले में कक्षा 12 तक विद्यालयों में 10 जनवरी तक teaching job रहेगा स्थगित, देखिए डीएम का आदेश
UP Schools Closed: उत्तर प्रदेश में मौसम अब किसानों के लिए दिक्कतें खड़ी करेगा। प्रदेश में अब Cold wave के साथ पाला भी पड़ेगा। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र ने इस बारे में चेतावनी जारी की है। बीते चौबीस घण्टों के दौरान यानी शुक्रवार की रात चुर्क और कानपुर सबसे ठंडे रहे। इन दोनों स्थानों पर रात का तापमान क्रमश 2-2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। राजधानी लखनऊ में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री तक लुढ़क गया। सर्दी को देखते हुए सरकार ने सभी बोर्डों के कक्षा एक से आठ तक के स्कूलों को 14 जनवरी तक बंद रखने और नौंवी से बारहवीं तक के स्कूलों की change timing का निर्णय लिया है।
Forecast है कि रविवार को पूर्वी और पश्चिमी अंचलों में कहीं बहुत घना और कहीं घना कोहरा छाया रहेगा। वाराणसी, प्रयागराज, आगरा, अयोध्या, झांसी व मेरठ मण्डलों पारे में गिरावट दर्ज की गयी। इन स्थानों पर रात का पारा1.5 से 3 डिग्री तक कम दर्ज किया गया। बरेली का minimum mercury 2.9 डिग्री दर्ज किया गया। सोनभद्र में Temperature 2.2 डिग्री तक लुढ़क गया।
लखनऊ में सभी बोर्डों के आठवीं तक के स्कूल 14 तक closed cold wave के चलते सभी बोर्डों के कक्षा एक से आठ तक के स्कूल 14 जनवरी तक बंद रहेंगे। Kasturba Gandhi Residential Girls Schools में भी अवकाश रहेगा। डीएम सूर्य पाल गंगवार के निर्देश पर शनिवार को स्कूलों में holiday declared किया गया। समय बदला कक्षा नौ से 12 तक के सभी बोर्डों के स्कूल 14 जनवरी तक 10 से दो बजे तक खुलेंगे। प्राथमिक और junior schools में 14 तक बंद रहेंगे।
0 टिप्पणियाँ