बहराइच भारत सरकार की ओर से basic schools को शिक्षा के क्षेत्र में high tech बनाने के लिए पीएम श्री योजना को लागू किया गया है। योजना के तहत जिले के 14 block के 2803 primary schools में से 1532 का चयन हुआ है।
अब तक 130 स्कूलों के प्रधानाचायों ने योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन नहीं किया है। इसको गंभीरता से लेते हुए बीएसए ने नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। सरकार की मंशा है कि इन सभी स्कूलों में ग्रेडिंग के आधार पर Evaluation कर पहले चरण में ब्लॉक स्तर पर two-two schools को शामिल कर मॉडल के रूप में पेश किया जाए।
Central government को पीएम श्री योजना के तहत हर ब्लॉक के दो-दो स्कूलों को संवारा जाएगा ये स्कूल high tech होंगे
जिनमें 12वीं तक की पढ़ाई होगी। आवेदन में स्कूलों का नाम आने के बाद छह बिंदुओं पर शिक्षा मंत्रालय और 10 बिंदुओं पर राज्य सरकार assessment करेगी।
इन स्कूलों के पास पक्का भवन, छात्र- छात्राओं के लिए अलग शौचालय, शिक्षकों की ट्रेनिंग, दिव्यांग छात्र-छात्राओं के लिए ramp एवं साफ और शुद्ध आदि का होना जरूरी है। पेयजल
इसके अलावा शिक्षा मंत्रालय इन विद्यालयों का छह और मापदंडों पर assessment करेगा। इसमें पाठ्यक्रम को पढ़ाने का तरीका, teacher training, छात्र- छात्राओं की संख्या, छात्राओं को शिक्षा से जोड़ने पर Important work, छात्र एवं अभिभावक संतुष्ट है या नहीं, मिड-डे- मील आदि शामिल होंगे।
0 टिप्पणियाँ