लखनऊ। कक्षा नौ से 12 के जिन बच्चों के pre board or practical नहीं हैं, उनकी कक्षाएं cold wave के चलते नौ से 11 जनवरी तक ऑनलाइन चलेंगी। यह आदेश डीएम सूर्य पाल गंगवार ने रविवार की शाम जारी किया है। उन्होंने बताया कि जिन स्कूलों में online class की सुविधा नहीं है। वहां कक्षा नौ से 12 के बच्चों का अवकाश रहेगा। हालांकि कक्षा एक से आठ तक सभी स्कूलों में 14 जनवरी तक अवकाश जारी रहेगा।
0 टिप्पणियाँ