👇Primary Ka Master Latest Updates👇

गड्ढों में फंसकर कार पलटी, दो शिक्षकों समेत पांच की मौत

पलियाकलां (लखीमपुर खीरी) । पलिया- भीरा हाईवे पर मंगलवार सुबह पांच बजे शाहजहांपुर से पलिया आ रही एक एसयूवी कार गड्ढे में फंसकर असंतुलित होने के बाद पलट गई। हादसे में कार सवार दो शिक्षकों समेत पांच की मौत गई, जबकि छह घायल हो गए। सभी कार से पलिया आ रहे थे। बार एसोसिएशन, शिक्षक और प्रधान संघ ने डीएम से मिलकर खराब सड़क के लिए दोषी अफसरों पर कार्रवाई की मांग रखी। डीएम ने एसडीएम और सीओ को जांच के आदेश दिए हैं।
कार से शिक्षक उमेश गंगवार ( 36 ) निवासी कनपुर अहरा जिला रामपुर साथी शिक्षक हरनाम चंद्र ( 31 ) निवासी पदमपुर मिलक रामपुर के साथ पलिया आ रहे थे, हादसे में दोनों की मौत हो गई। इसके अलावा राजकिशोर ( 54 ) निवासी विकासनगर हरदोई, निघासन के सुक्खनपुरवा के विनय (40) पुत्र राउत, मोहम्मदी के इब्राहिमपुर निवासी मतीउल्ला खान (64) ने भी दम तोड़ दिया। इसके अलावा छह लोग घायल हो गए।
डीएम ने घायलों का हाल जाना।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,