👇Primary Ka Master Latest Updates👇

डीबीटी के काम में ढिलाई, 32 प्रधानाध्यापकों से जवाब तलब

कुड़वार (सुल्तानपुर) डीबीटी के काम में लापरवाही बरतने वाले क्षेत्र के 32 प्रधानाध्यापकों को खंड शिक्षाधिकारी ने नोटिस जारी की है। 10 नवंबर तक कार्य पूर्ण नहीं करने पर कार्रवाई की चेतावनी दी है।

शैक्षिक सत्र 2022-23 में नामांकित छात्र-छात्राओं के अभिभावकों के खाते में यूनिफॉर्म, जूता-मोजा, स्वेटर, स्कूल बैग और स्टेशनरी के लिए 1200 1200 रुपये भेजे जाने थे। क्षेत्र के 32 स्कूलों के प्रधानाध्यापकों ने अभिभावकों के बैंक खातों को सीड कराने और अवशेष डाटा को पूर्ण कराने में लापरवाही बरती है। इससे बच्चों के अभिभावकों के अकाउंट में डीपोटी के जरिए धनराशि क्रेडिट नहीं हो पा रही है। खंड शिक्षाधिकारी श्याम बिहारी ने प्रधानाध्यापकों को नोटिस देकर 10 नवंबर तक बैंक खातों को सीड कराने का निर्देश दिया है। तय तिथि तक खाते सीड नहीं कराने पर विभागीय कार्रवाई की संस्तुति किए जाने की चेतावनी दी है।

इन स्कूलों को जारी हुई नोटिस जिन स्कूलों के प्रधानाध्यापकों को नोटिस जारी हुई है, उसमें नेशनल जूनियर हाईस्कूल अशुई, प्राथमिक विद्यालय ऊंचगांव खाझापुर, कोटा, कुम्हाई, केडीह, असरोगा, डंडवा, नौगवा माधवपुर, देवलपुर नरही, खोखीपुर, मया, मियां का पुरवा, पूरे चितई, तिरछे, धारूपुर, मुडवा सेकेंड रामपुर मठा, सरकंडेडीह, सिंदुरी, उच्च प्राथमिक विद्यालय मझना, देवलपुर, नरोत्तमपुर, कंचगांव, भाटी, धरावां कंपोजिट विद्यालय खादर बसंतपुर खंड़सा, पूरे दशवत, मनियारपुर, अवधराजी इंटर कॉलेज मठा, जनता इंटर कॉलेज बेला पश्चिम शामिल हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,