👇Primary Ka Master Latest Updates👇

Kannauj :- प्रधानाध्यापिका बोली- जब मैं चाहूंगी, तब होगा ट्रांसफर, पांच-छह लाख रुपये में होते हैं तबादले

Kannauj :- प्रधानाध्यापिका बोली- जब मैं चाहूंगी, तब होगा ट्रांसफर, पांच-छह लाख रुपये में होते हैं तबादले*


जलालाबाद ब्लॉक क्षेत्र के प्राथमिक स्कूल गोवा की प्रभारी प्रधानाध्यापिका का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उनकी बातें विभाग में फैले भ्रष्टाचार के स्तर को बता रही हैं। बीएसए ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए कहा है कि वीडियो की जांच कराई जाएगी।

कन्नौज जिले में ब्लॉक जलालाबाद क्षेत्र के प्राथमिक स्कूल गोवा की प्रभारी प्रधानाध्यापिका प्रिया सिंह बघेल का एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में वह ग्रामीणों से कह रही हैं कि पांच-छह लाख रुपये में शिक्षकों का तबादला होता है। इस वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए बीएसए ने जांच कराने की बात कही है।

दरअसल, 16 सितंबर को ग्राम पंचायत गोवा के ग्रामीणों शीलू तिवारी, सुनील दुबे, सोनेलाल, कृष्ण कुमार दुबे, संजीव कुमार, धर्मेंद्र कुमार, शानू राठौर, शिवम तिवारी व रंजीत कुमार ने विधान परिषद सदस्य बनवारी लाल दोहरे को शिकायती पत्र दिया था। उसमें आरोप लगाया गया था कि विद्यालय का माहौल राजनीति की वजह से खराब है।

बच्चों के साथ जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया जाता है। मिड-डे मील की गुणवत्ता ठीक नहीं है, फल भी समय से नहीं बांटे जाते हैं। प्रधान भी इसमें मिले हैं। इसलिए प्रभारी प्रधानाध्यापिका प्रिया सिंह बघेल को हटाया जाए। इसकी जानकारी प्रभारी प्रधानाध्यापक को हुई, तो उन्होंने शिकायती पत्र में हस्ताक्षर करने वाले सभी ग्रामीणों को स्कूल में बुलाया। बातचीत का वीडियो भी बनाया गया, जो वायरल हो रहा है।

प्रभारी प्रधानाध्यापिका प्रिया सिंह बघेल का कहना है कि गांव की राजनीति के चलते कुछ लोग मामले को बेवजह तूल दे रहे हैं। पिछले साल हुए प्रधान पद के चुनाव को लेकर फंसाया जा रहा है। जात-पात के आरोप बेबुनियाद हैं।

*स्कूल में करीब 50 बच्चे थे, जो चार सालों में 250 हो गए है। यह मेहनत का ही नतीजा है।*

वीडियो में प्रभारी प्रधानाध्यापिका बोलीं...

वायरल वीडियो में प्रभारी प्रधानाध्यापिका ग्रामीणों से कह रहीं हैं कि स्कूल आकर खाना चेक करिए, फल न बंटे तो देखिए। आगे हाथ जोड़कर कहती हैं कि राजनीति मुद्दों को स्कूल से बाहर रखिए। शिकायती पत्र पर हस्ताक्षर करने वाले ग्रामीणों से प्रभारी प्रधानाध्यापिका ने कहा कि वह लोग प्रतिदिन विद्यालय आएं और शिक्षण व्यवस्था भी चेक करें।

भीड़ में मौजूद शिवम तिवारी का नाम लेकर कहा कि अगर हमसे कोई दिक्कत हो, तो सब लोग मिलकर बोल देना मैडम आपसे दिक्कत है। मैं खुशी-खुशी अपना ट्रांसफर रुपये देकर करा लूंगी। ट्रांसफर ऐसे नहीं होता है, पांच-छह लाख रुपये पड़ते हैं... शिवम भैया, वह भी तब जब ट्रांसफर आते हैं तब। आप लोग चाहे तो करवा दें, क्योंकि दो महीने बाद मेरी शादी है। हम खुद यहां से जाना चाहते हैं, जहां जाएंगे तनख्वाह मिलेगी, ऐसा ही काम करेंगे।

मेरे पास भी वीडियो आ गया है। उसे देखा है और जांच कराई जाएगी। प्रभारी प्रधानाध्यापिका से पूछा जाएगा कि आखिर कौन रुपये ले रहा है या किसे दिए हैं। सरकारी कर्मचारी या अधिकारी कौन शामिल है। विभाग की छवि वायरल वीडियो से धूमिल हुई है। -कौस्तुभ सिंह, बीएसए

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,