👇Primary Ka Master Latest Updates👇

इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल की डेंगू से मौत

प्रतापपुर, । डेंगू के कहर ने इंटर कॉलेज के एक प्रिंसिपल की जान ले ली। सोमवार देर शाम लखनऊ के अपोलो हॉस्पिटल में उन्होंने आखिरी सांस ली। पत्नी इंटर कॉलेज की प्रवक्ता हैं। मौत से घर में मातम पसरा हुआ है।

सरायममरेज थाना क्षेत्र के रिठुआं गांव निवासी रघुनंदन के दो पुत्रों में छोटे शशिकांत रत्ना (36) की प्रवक्ता पद पर पहली पोस्टिंग वर्ष 2018 में मथुरा में हुई। डेढ़ वर्ष पूर्व हंडिया के चौधरी चरण सिंह इंटर कॉलेज बैजनाथपुर (सियाडीह) में उन्हें बतौर प्रधानाचार्य तैनाती मिली। 22 सितंबर को बुखार की शिकायत हुई तो प्रारंभिक उपचार शुरू हुआ। तबियत में सुधार न होने पर 24 सितंबर को उन्हें शहर के एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां जांच के बाद डेंगू की पुष्टि हुई। लगातार प्लेटलेट्स घटते रहने से उन्हें 26 सितंबर को लखनऊ के अपोलो हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया। यहां उनका स्वास्थ्य बिगड़ता ही गया। 3 अक्तूबर को सायं 650 बजे वह आखिरकार मौत से जिंदगी की जंग हार गए। मंगलवार को लाक्षागृह घाट पर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस मनहूस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,