👇Primary Ka Master Latest Updates👇

बीएड काउंसिलिंग : 22684 विद्यार्थियों को सीटें अलॉट

बरेली। रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने बीएड काउंसिलिंग में शामिल हुए 25862 में से 22684 विद्यार्थियों को सीटों का अलॉटमेंट कर दिया गया है। 3178 विद्यार्थियों को सीटों का आवंटन नहीं हो पाया। राजकीय व अनुदानित महाविद्यालयों में 7651 सीटों में से 6957 सीटों का आवंटन हुआ, जिसमें खुली श्रेणी की 3942 सीटें, 1839 ओबीसी वर्ग, 1146 एससी वर्ग व 30 सीटें एसटी वर्ग के विद्यार्थियों को दी गईं। ईडब्ल्यूएस श्रेणी की 624 सीटें भरी गईं। काउंसिलिंग में शामिल हुए विद्यार्थियों को भरी गई सीटों के मुताबिक रैंक के आधार पर सीटें आवंटित की गई हैं। वहीं सोमवार से काउंसलिंग का दूसरा चरण शुरू होने जा रहा है।

विवि की ओर से बीएड की काउंसलिंग 30 सितंबर से शुरू की गई थी जो आठ अक्तूबर तक चली। विद्यार्थियों ने अभिलेख अपलोड करके अपनी पसंद के कॉलेजों में सीटें लॉक कीं थीं। नौ अक्तूबर को विश्वविद्यालय की टीम की ओर से सीटों का अलॉटमेंट किया गया। इसकी सूचना हर विवि को भेजी गई है। पहली काउंसिलिंग में 75 हजार रैंक तक के विद्यार्थियों को आमंत्रित किया था लेकिन 50 हजार भाग नहीं ले पाए। यह विद्यार्थी दस अक्तूबर से शुरू हो रही काउंसिलिंग में भी हिस्सा ले सकेंगे। दूसरे चरण की काउंसलिंग में 75001 रैंक से लेकर दो लाख रैंक तक के विद्यार्थी हिस्सा ले सकेंगे। यह काउंसलिंग 13 अक्तूबर तक चलेगी। 14 अक्तूबर को सीटों का अलॉटमेंट किया जाएगा। राज्य समन्वयक प्रो. पीबी सिंह का कहना है कि दूसरे चरण की काउंसिलिंग की सभी तैयारियां पूरी हो गई हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,