
चकिया के रामपुर निवासी शिक्षक अंकित कुमार सिंह ने सोमवार को कलेक्ट्रेट में एडीएम उमेश कुमार मिश्र से मुलाकात की। उन्होंने परिवार के साथ इच्छा मृत्यु की मांग की। जिसकी अनुमति से लिए डीएम को संबोधित ज्ञापन सौंपा। शिक्षक अंकित कुमार सिंह ने कहा कि कुछ लोगों ने उनकी पैतृक सम्पत्ति पर कब्जा कर लिए हैं। वह न्याय की गुहार लगाने के लिए सीएम, डिप्टी सीएम सहित जिले के आला अफसरों के कार्यालय का चक्कर काट चुके है।
उन्होंने बताया कि उनकी पैतृक सम्पत्ति पर कुछ आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों ने कब्जा कर लिया है। जबकि इस प्रकरण को लेकर उन्होंने जिले के तमाम अफसरों से न्याय की गुहार लगाई। अतिक्रमण करने वाले लोग काफी दबंग प्रवृत्ति के हैं। जो बार-बार धमकी दे रहे है। इससे पहले वह तहसील दिवस और डीएम से मिलकर जमीन को कब्जा मुक्त कराने की गुहार लगाया। लेकिन कोई निवारण नहीं होने पर सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद से भी मुलाकात कर चुके है। इसके बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई और स्थिति जस की तस बनी हुई है।
सरकारी कार्यालयों का चक्कर काटकर परेशान
उन्होंने कहा कि अफसर उक्त जमीन का वीडियो रिकार्डिंग कराते हुए भौतिक सत्यापन कराए। अन्यथा आगामी 26 जनवरी को अपने परिवार के साथ वह इच्छा मृत्यु के लिए बाध्य होंगे। पीड़ित शिक्षक ने बताया कि जिला प्रशासन और चकिया तहसील के अफसरों से अब न्याय की कोई उम्मीद नहीं रह गई है। सरकारी कार्यालयों का चक्कर काट-काटकर उसके पांव अब थक गए हैं। ऐसे में आजिज होकर उसने ऐसा कदम उठाया है। एडीएम उमेश कुमार ने शिक्षक को आश्वस्त किया कि जल्द अफसरों की टीम भेजकर भूमि का सत्यापन कराई जाएगी।
0 टिप्पणियाँ