👇Primary Ka Master Latest Updates👇

बीएसए ने किया प्रधानाध्यापिका को निलंबित, जानिए क्या थी वजह

पाटन। सुमेरपुर ब्लॉक के मुबारकपुर गांव में प्राथमिक स्कूल का गेट गिरने से बच्चे की मौत के मामले में बीएसए ने प्रधान शिक्षिका को निलंबित कर दिया है।

मुबारकपुर गांव के प्राथमिक स्कूल में बुधवार को छुट्टी के बाद गेट खुला होने से बच्चे उसी पर झूल रहे थे। इसी दौरान गेट पिलर सहित गिरने से सियाराम कोरी के आठ साल के बेटे यश की मौत हो गई थी। जबकि बड़ा भाई अंश घायल हो गया था। बीएसए ने मामले की जांच कराई तो पता चला कि बीईओ ईश्वरकांत मिश्र ने प्रधान शिक्षिका लक्ष्मी देवी को स्कूल की कंपोजिट ग्रांट से पिलर की मरम्मत कराने के निर्देश दिए थे।
उन्होंने लापरवाही बरती और बच्चे की जान चली गई। प्रधान शिक्षिका ने बताया कि दो साल पूर्व ग्राम प्रधान ने मरम्मत कराई थी। उसमें सरिया और मसाले का प्रयोग सही से नहीं किया। बीएसए ने प्रधान शिक्षिका को बीघापुर बीआरसी से संबद्ध कर बीईओ मुख्यालय सोमनाथ विश्वकर्मा को जांच सौंपी है। बीएसए संजय तिवारी ने बताया कि पूर्व प्रधान की और से कराए गए काम की जांच के लिए डीएम को पत्र दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,