👇Primary Ka Master Latest Updates👇

बच्चों से झाडू लगाने के मामले में प्रधानाध्यापिका से मांगा स्पष्टीकरण

अमावा (रायबरेली)। नौनिहालों से स्कूल में झाड़ू लगाए जाने के मामले की खबर छपने के बाद हरकत में आए विभागीय अफसर ने विद्यालय की प्रधानाध्यापिका से स्पष्टीकरण मांगा है। उन्होंने इस पूरे मामले को जांच कराए जाने की बात कही है। कहा कि जांच में सही बात सामने आएगी और दोषियों के खिलाफ सख्त कार की जा सकेगी।
पढ़ने के बजाए नौनिहाल स्कूल में लगा झाडू शीर्षक से सोमवार के अंक में अमर उजाला ने खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया। मामले का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें दो मासूम बच्चे साफ-सफाई में लगे थे। एक बच्चा झाड़ू लेकर सफाई कर रहा था तो दूसरा कुर्सी-मेज साफ करते हुए दिख रहा था वीडियो प्राथमिक विद्यालय बावन बुजुर्ग बल्ला का बताया जा रहा है खंड शिक्षा अधिकारी रत्नामणि मिश्रा ने प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापक से जवाब तलब किया है। बीईओ ने बताया कि स्कूल में बच्चों से झाडू लगाए जाने का वीडियो वायरल होने के मामले में प्रधानाध्यापिका से स्पष्टीकरण मांगा गया है। पूरे मामले की जांच कराई जाएगी, ताकि पता चल सके कि झाडू लगाने का वीडियो कब का है और किन परिस्थितियों में बच्चों से ऐसा कराया गया

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,