👇Primary Ka Master Latest Updates👇

प्रधानाध्यापक पर हमला दो लोगों पर प्राथमिकी

बरेली, भमोरा क्षेत्र के गांव खुली तहरपुर के प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक भैया लाल यादव पर विद्यालय परिसर में बने मंदिर में रहने वाले साधू के साथ बैठे दो युवकों ने मामूली बात पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया।

इससे वह घायल हो गए। उन्होंने बताया कि मंगलवार को खेल के घंटे में बच्चे वालीबाल खेल रहे थे। इसी दौरान उनकी बाल विद्यालय परिसर में बने मंदिर के चबूतरे पर पहुंच गई। उसे वहां रहने वाले साधु ने उठा लिया। वह बच्चों की बाल लेने उनके पास पहुंचे तो उनके कमरे में बैठे दो युवक गाली .. गलौज करने लगे। उन्होंने विरोध किया तो उन लोगों ने लाठी-डंडों से उन पर प्रहार कर दिया। खंड शिक्षाधिकारी भी पहुंच गए। उन्होंने आरोपित किशोरीलाल व मोरपाल के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई है। प्रधानाध्यापक का आरोप है कि मंदिर परिसर में मादक पदार्थों का सेवन करने वालों का जमाबाड़ा लगा रहता है पुलिस ने जांच के बाद कार्रवाई की बात कही।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,