👇Primary Ka Master Latest Updates👇

आधार पर्ची ‌(रिसिप्ट) से आधार नंबर प्राप्त करने का तरीका--

आधार पर्ची ‌(रिसिप्ट) से आधार नंबर प्राप्त करने का तरीका--

1. सर्वप्रथम 1947 पर कॉल कीजिए
2. हिन्दी भाषा चयन के लिए 1 दबाइए
3.आधार स्थिति जानने के लिए 1 दबाइए
4. उधर से कंप्यूटर आपसे 14 अंक का एनरोलमेंट नंबर दर्ज करने को बोलेगा। पर्ची के बाएं तरफ 14 अंक का इनरोलमेंट नंबर दिया है उसे डायल कीजिए
5.अब वह आपसे तारीख व समय दर्ज करने को कहेगा जो पर्ची के दाएं तरफ दिया हुआ है उसे दर्ज कीजिए
6. उस पर्ची से अगर आधार नहीं जेनरेट हुआ होगा तो वह आपको बता देगा की आधार अभी नही बना है
7.अगर आधार उस पर्ची से जेनरेट हो चुका है तो वह आपको बताएगा की आधार बन चुका है। आधार नम्बर जानने के लिए पिन कोड दर्ज करें।
8.आप पर्ची पर जो पिन कोड छपा होगा वही पिन कोड डायल (दर्ज) कीजिए
9.अब वह आपको उस पर्ची का आधार नम्बर बताएगा जिसे आप नोट कर लेंगे । बाकी उस आधार की डिटेल्स पर्ची वाली ही रहेंगी ।
धन्यवाद

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,