आप इस पोस्ट को पढ़ रहे मतलब आप भी ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीक़े सीखना चाहते है, इसके लिए यह बहुत आवश्यक की आपको पता होना चाहिए की ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए किन–किन चीजों की जरूरत होती हैं।
ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए क्या – क्या चाहिए? What we need to make money online?
- Smartphone / Tablet / Laptop / PC
- Good Internet Connection
- ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका (Skill)
1. Smartphone या Tablet या लैपटॉप और PC
ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए सबसे जरूरी चीजों में से एक है Smartphone / Laptop / PC/ Tablet जिनसे आप सभी काम और Business ऑनलाइन कर सकेंगे। यही कारण है की अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं तो इनका व्यवस्था सबसे पहले कर ले।
घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए आपको Laptot या PC की जरूरत पड़ती है लेकिन अगर आप खुद में अच्छे Skill develop कर लेते हैं तो आप 90% काम मोबाइल से कर सकते है।
हमें यकीन है की आप इस आर्टिकल को Smartphone पर ही पढ़ रहे होंगे और आज कल smartphone हर घर में है और अगर आपके पास नही हैं तो ₹6000 से ₹10,000 में एक बहुत अच्छा smartphone मिल जाता है आप थोड़ा research कर के ले लीजिए।
कई लोगों को Smartphone की छोटी Screen पर काम करने में मजा नहीं आता है तो आप टैबलेट, PC और लैपटॉप पर काम कर के ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।
2. अच्छी Internet Connection
ऑनलाइन पैसे कमाने की सबसे जरुरी चीजों में से एक अच्छी quality का इंटरनेट कनेक्शन हैं, चुकी हमलोग ऑनलाइन या यूं कहे तो इंटरनेट से पैसे कमाने की बात कर रहे है तो आप सोच ही सकते है बिना इंटरनेट के हम ऑनलाइन कोई काम नहीं कर सकते हैं।
हम आशा करते है आप इस पोस्ट ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं को मोबाइल और लैपटॉप पर पढ़ रहे होंगे तो इसका मतलब आपके पास इंटरनेट कनेक्शन तो हैं ही।
हम ऊपर में अच्छी internet connection का बात कर रहे थे इसका मतलब अच्छी Speed से है।
मान लीजिए आप वीडियो एडिटिंग कर के पैसे कमाना चाहते हैं या आप Youtube पर पैसे कमाना चाहते है तब आपको Videos की बड़ी – बड़ी फाइल्स अपलोड करने की जरूरत पड़ेगी, उस समय आपको मेरी बात good speed वाली याद आयेगी।
ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीकों में आपको अच्छी इंटरनेट स्पीड से आपका टाइम बचेगा और आप कम समय में ज्यादा काम कर पाएंगे और ज्यादा पैसे कमा पाएंगे। अच्छी इंटरनेट स्पीड के लिए आप Wifi लगवा सकते है, आजकल JioFiber और Airtel बहुत सस्ते में अच्छे Speed का internet connection दे रहे है।
3. ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका
ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएं या पैसे कमाने के लिए आपको Tried and Tested ऑनलाइन पैसे कमाने का सही तरीका पता होना चाहीए वरना आपका समय और पैसा दोनो खराब होगा।
खुशी की बात है इस article में हम आपको ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत सारे आसान tried and tested तरीके बताने जा रहे हैं जो actually में काम करती हैं और आप इन तरीकों को सिख के लाखो रुपए कमा सकते है और जिंदगी खुद को एवं अपने परिवार को आगे बढ़ा सकते है।
अगर आपके पास ऊपर बताई हर चीज हैं और आप बताए गए तीनों चीजों की व्यवस्था कर लेते है तो बहुत बहुत बधाई हो! आप ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए पूरी तरह तैयार है।
तो चलिए हम और आप एक साथ मिल कर शुरू करते है और जानते है ऑनलाइन पैसे कमाने का रहस्य एक एक कर के सारी रहस्य…
0 टिप्पणियाँ