👇Primary Ka Master Latest Updates👇

सड़क हादसे में प्रधानाध्यापक की मौत, बच्चों व शिक्षकों ने जताया शोक

कानपुर देहात। मलासा ब्लॉक बहावपुर प्राथमिक विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र गुप्ता (52) की शुक्रवार सुबह भौंती बाईपास के पास हादसे में मौत हो गई। वह कानपुर के दामोदर नगर में रहते थे। रोज की तरह बाइक से विद्यालय आ रहे थे। उनकी मौत की खबर मिलने पर विद्यालय में शोक की लहर दौड़ गई।
धर्मेंद्र के भाई देवेंद्र गुप्ता ने बताया कि पहिया पंचर होने से बाइक अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकराने के बाद हेलमेट निकल कर गिर गया। इससे गंभीर चोट आने से भाई की मौत हो गई। साथ में मौजूद अंगदपुर प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक भी घायल हो गए।

वह अस्पताल में भर्ती हैं। प्रधानाध्यापक की मौत की सूचा से बहावपुर विद्यालय में सहायक अध्यापक कल्पना भदौरिया, शिक्षामित्र अंजना कटिहार, प्रमोद, प्रधान पति गोविंद पाल, विकास पाल, उदय नायक, चंद्रशेखर व स्कूल के बच्चे दुखी हो गए। सभी ने दो मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,