👇Primary Ka Master Latest Updates👇

स्वच्छता के लिए विद्यालय और शिक्षक सम्मानित

मऊ। आजादी के 75वें अमृत महोत्सव पर बेसिक शिक्षा विभाग की तरफ से बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में स्वच्छ विद्यालय एवं उत्कृष्ट शिक्षक पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालयों के साथ ही शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया।

जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों में उत्कृष्ट शिक्षक पुरस्कार के रूप में प्रभारी प्रधानाध्यापक डॉ. रामविलास भारती पूर्व माध्यमिक विद्यालय धरौली प्रधानाध्यापक सतीश कुमार सिंह प्राथमिक विद्यालय रकोली, सना कमर प्राथमिक विद्यालय पहाड़ीपुर, उर्मिला देवी कंपोजिट विद्यालय रसूलपुर, वंशराज प्रसाद कंपोजिट विद्यालय बंदीकला, स्वतंत्र श्रीवास्तव प्राथमिक विद्यालय नगरीपार, सत्यनारायण यादव उच्च प्राथमिक विद्यालय छिछोर रतनपुरा की प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

जनपद स्तर पर स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021-22 ऑल कैटेगरी अवार्ड उच्च प्राथमिक विद्यालय गाढ़ा रतनपुरा राघवेंद्र यादव, कंपोजिट विद्यालय माकरबोझ प्रदीप वर्मा, कंपोजिट विद्यालय खनिगह बडरांव अशोक कुमार सिंह तथा सब कैटेगरी अवार्ड के रूप में प्राथमिक विद्यालय मुबारकपुर अमरेंद्र कुमार पादव, कंपोजिट स्कूल इटौरा श्रीकांत यादव, कंपोजिट स्कूल गोकुलपुरा रानीपुर ब्रह्मानंद सिंह, प्राथमिक विद्यालय रकौली सतोश कुमार सिंह, उच्च प्राथमिक विद्यालय मुगलपुरा नगर क्षेत्र शाहनवाज अहमद अंसारी को सम्मानित किया गया।

इसके अलावा केजीबीवी देईथान कोपागंज बंदना मौर्य, प्राथमिक विद्यालय दादनपुर घोसी अनामिका सिंह, कंपोजिट स्कूल माऊरबोझ प्रदीप वर्मा, प्राथमिक विद्यालय गागेवर फतेहपुर मंडाव अशोक कुमार सिंह, उच्च प्राथमिक विद्यालय नवल पोसी दयाशंकर यादव, रिवाज कन्वेंट स्कूल फतेहपुर मंडल मोहम्मद परवेज खान, प्राथमिक विद्यालय मॉलव मोहम्मदाबाद गोहना धनंजय सिंह कंपोजिट स्कूल खनिगह अशोक कुमार सिंह, प्राथमिक विद्यालय पहरी प्राथमिक विद्यालय सौरही, कंपोजिट विद्यालय रस्तीपुर सावित्री देवी एवं प्राथमिक विद्यालय सैरो दोनवार को पुरस्कृत किया गया।

मुख्य विकास अधिकारी राम सिंह वर्मा ने कहा कि उत्कृष्ट शिक्षकों की वजह से उत्कृष्ट एवं स्वच्छ विद्यालय सहित स्वच्छ प्रदेश व देश की संकल्पना को पूरा कर पा रहे हैं। इसके लिए शिक्षकों की मेहनत को नकारा नहीं जा सकता। जिला समन्वयक (निर्माण) अजीत तिवारी ने आभार जताया। संचालन अनीता यादव एवं साधना यादव ने किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,