👇Primary Ka Master Latest Updates👇

अपनी जगह दूसरे से पढ़वा रहे परिषदीय गुरूजी नपे, बीएसए ने किया सस्पेंड

बीएसए आशीष कुमार सिंह मंगलवार को नौतनवा क्षेत्र के परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कई शिक्षक बिना किसी पूर्व सूचना अनुपस्थित मिले। कम्पोजिट विद्यालय रतनपुर में एक सहायक अध्यापक अपने जगह दूसरे व्यक्ति से बच्चों को पढ़वा रहा था। यहां के प्रधानाध्यापक भी दो-तीन बाद स्कूल आकर शिक्षक अपनी हाजिरी बना रहे थे। यह देख बीएसए ने शिक्षक विमल प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया। प्रधानाध्यापक का वेतन अगले आदेश तक रोक दिया।

बीएसए सुबह आठ बज कर पांच मिनट पर उच्च प्राथमिक विद्यालय सम्पतिहा पहुंच गए। वहां दो शिक्षिकाएं सीसीएल पर थी। एमडीएम मेन्यू के हिसाब से बन रहा था। उच्च प्राथमिक विद्यालय पैसिया बाबू में शैक्षणिक वातावरण संतोषजनक मिला। ग्राम पंचायत से कायाकल्प का कोई भी कार्य नहीं कराया गया है। प्राथमिक विद्यालय मुड़िला में शिक्षामित्र अवनीश कुमार बिना किसी सूचना अनुपस्थित मिले। इस पर बीएसए ने उनका अनुपस्थिति तिथि का मानदेय रोक दिया। प्राथमिक विद्यालय कुनसेरवा में सहायक अध्यापक अभिनय प्रताप सिंह 10 अगस्त से लगातार अनुपस्थित मिले। इस पर बीएसए ने उनका वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया। प्राथमिक विद्यालय धौरहरा में सहायक अध्यापक शिवदत्त अनुपस्थित मिले। कक्षा दो में बच्चों का सीखने का स्तर बेहद कम मिला। कक्षा तीन के ब्लैक बोर्ड पर 15 अगस्त की तिथि अंकित था जबकि इंचार्ज प्रधानाध्यापक नीरज कुमार उसी ब्लैक बोर्ड पर शैक्षणिक कार्य कर रहे थे। बीएसए ने शिक्षक शिवदत्त का अनुपस्थित तिथि का वेतन रोक दिया। इंचार्ज प्रधानाध्यापक नीरज कुमार को कठोर चेतावनी दिया। बगैर मान्यता निपनिया में निजी विद्यालय नवीन सरस्वती शिशु मंदिर का संचालन देख बीएसए ने उसे तत्काल बंद करने का निर्देश दिया। कम्पोजिट विद्यालय रतनपुर प्रथम में निरीक्षण के दौरान सहायक अध्यापक बाल्मीकि पटेल व विमल प्रताप सिंह बगैर किसी सूचना के अनुपस्थित मिले। मौके पर मौजूद शिक्षामित्र साफिया खातून गोविन्द साहनी ने बताया कि सहायक अध्यापक विमल प्रताप सिंह ने विद्यालय में स्वयं उपस्थित न होकर रतनपुर गांव निवासी राम प्रसाद यादव नाम के व्यक्ति को बच्चों को पढ़ाने के रखे हैं। प्रधानाध्यापक बाल्मीकि पटेल सप्ताह में एक या दो दिन विद्यालय में आते हैं और हाजिरी बनाकर चले जाते हैं। बीएसए ने ने सहायक अध्यापक विमल कुमार सिंह को निलंबित कर दिया। प्रधानाध्यापक बाल्मीकि पटेल का वेतन अगले आदेश तक रोक दिया। कम्पोजिट विद्यालय गनेशपुर में निरीक्षण के दौरान विद्यालय में सभी स्टाफ मौजूद मिले। कम्पोजिट विद्यालय जारा में शैक्षिक कार्य संतोषजनक मिला। प्राथमिक विद्यालय तरैनी में शिक्षामित्र सुमन लता चौधरी बिना किसी सूचना के अनुपस्थित मिली। इस पर बीएसए ने उनका अनुपस्थिति तिथि का मानदेय रोक दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,