👇Primary Ka Master Latest Updates👇

तीन माह से वेतन को तरस रहे 50 माध्यमिक विद्यालयों के 1211 शिक्षक-कर्मचारी

सुल्तानपुर। तदर्थ शिक्षकों को लेकर मची रार के बीच जिले के 50 माध्यमिक विद्यालयों के 1211 शिक्षक व कर्मचारी तीन माह से वेतन को तरस रहे हैं। वेतन नहीं मिलने से शिक्षक व कर्मचारी आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं। गैर जनपदों से आकर नौकरी करने वालों को रोजमर्रा की जरूरतें पूरी करने लिए उधार लेना पड़ रहा है।

जिले में 58 सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालय हैं। इसमें कार्यरत 1432 शिक्षक व कर्मचारियों को कोषागार से वेतन मिल रहा था। इन शिक्षक व कर्मचारियों में 204 तदर्थ शिक्षक भी शामिल हैं। आठ माध्यमिक विद्यालय ऐसे हैं, जहां कोई तदर्थ शिक्षक कार्यरत नहीं है। इन विद्यालयों में 221 शिक्षक-कर्मचारी काम कर रहे हैं। तदर्थ शिक्षक विहीन सीएल इंटर कॉलेज छीतेपट्टी, पीआर कॉलेज सेमरी, राष्ट्रवादी इंटर कॉलेज सपाही, कांशीराम इंटर कॉलेज बरामदपुर, पब्लिक इंटर कॉलेज चौकिया, जनता इंटर कॉलेज बेलहरी, सलीम हायर सेकेंडरी स्कूल खैराबाद और मुस्तकीम इंटर कॉलेज ज्ञानीपुर में कार्यरत 221 शिक्षक-कर्मचारियों को नियमित वेतन भुगतान हो रहा है। बाकी इंटर कॉलेजों में 1211 शिक्षक व कर्मचारी जून से वेतन नहीं पा रहे हैं। इसके पहले भी मई माह से वेतन रुका था। अपर मुख्य सचिव के निर्देश के बाद तदर्थ शिक्षकों समेत अन्य को मई माह का वेतन भुगतान किया गया।

माध्यमिक शिक्षा विभाग के वित्त एवं लेखाधिकारी अमित मिश्रा ने बताया कि शंकराचार्य इंटर कॉलेज बल्दीराय और एमजीएस इंटर कॉलेज सुल्तानपुर का भी वेतन बिल प्रिंट हुआ है। हालांकि, इन दोनों कॉलेजों का वेतन निर्गत नहीं हुआ है। जिला विद्यालय निरीक्षक सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि वेतन बिल प्रस्तुत करने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं। आठ माध्यमिक विद्यालयों के वेतन नियमित भुगतान किए जा रहे हैं। अन्य माध्यमिक विद्यालयों के बिल आने के बाद वेतन भुगतान की कार्रवाई की जाएगी।


एमजीएस के शिक्षकों ने किया कार्य बहिष्कार
वेतन नहीं मिलने की वजह से क्षुब्ध महात्मा गांधी स्मारक इंटर कॉलेज के शिक्षकों ने चॉक डाउन कर कार्य बहिष्कार किया। कॉलेज के 44 शिक्षकों ने प्रबंधक और प्रधानाचार्य को वेतन भुगतान के लिए पत्र भी भेजा। शिक्षकों ने कहा कि कई बार वार्ता की गई लेकिन तीन माह से वेतन नहीं मिल पा रहा है। वेतन नहीं मिलने से शिक्षक व कर्मचारी आर्थिक तंगी का शिकार हैं। शिक्षकों ने कहा कि जब तक वेतन नहीं मिल जाता, शिक्षक चॉक डाउन पर रहेंगे। उधर, नेशनल इंटर कॉलेज कादीपुर के 29 शिक्षकों ने भी प्रधानाचार्य को पत्र सौंपा है। पत्र में जून, जुलाई और अगस्त तक का वेतन पांच सितंबर तक भुगतान नहीं करने पर चॉक डाउन करने की चेतावनी दी है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,