👇Primary Ka Master Latest Updates👇

शिक्षा विभाग : संशोधित किए 130 गड़बड़ तबादले, दोषी बाबुओं के निलंबन की तैयारी

 अपर बेसिक शिक्षा निदेशक ने जारी किए आदेश, कार्रवाई की सिफारिश 

लखनऊ। बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग के समूह ग के 130 कर्मचारियों के तबादले में अनियमितता की पुष्टि हुई है। अपर शिक्षा निदेशक (बेसिक) ने मंगलवार को इन तबादलों के संशोधित आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश में तबादलों में गड़बड़ी करने वाले निदेशालय स्तर के तीन बाबुओं और विभिन्न जिलों से गलत सूचना भेजने वाले बाबुओं के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश भी की गई है। चार्जशीट तैयार होते ही इन बाबुओं के निलंबन की तैयारी है।


अपर शिक्षा निदेशक (बेसिक) अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि सभी आपत्तियों के परीक्षण के बाद 130 तबादलों में संशोधन किया गया है। इनमें जिन कर्मियों का तबादला बिना रिक्ति वाले स्थान पर हुआ था, उनका नजदीकी दफ्तरों में रिक्त पद पर स्थानांतरण कर दिया गया है। दिव्यांग व सेवानिवृत्त को तारीख नजदीक होने वाले कर्मियों के तबादलों में भी संशोधन किया गया है। जिले से बाहर किए गए कर्मचारी एसोसिएशन के पदाधिकारियों का तबादला जिले में रिक्त पद पर किया गया है। कई अन्य मामले भी दुरुस्त किए गए गड़बड़ी के दोषी जिन बाबुओं पर कार्रवाई की जा रही है, उनमें जिले वाले वे बाबू हैं, जिन्होंने तैनाती या फिर गलत सूचना दी। इनके नाम एक-दो दिन में चिह्नित हो जाएंगे। वहीं निदेशालय स्तर पर तीन बाबू चिह्नित कर लिए गए हैं। फिलहाल चिह्नित बाबुओं के नाम उजागर नहीं किए गए हैं। इनके खिलाफ आरोप पत्र तैयार किया जा रहा है। बता दें, तबादलों की गड़बड़ी का मुद्दा अमर उजाला ने 22 जुलाई को शिक्षा विभाग में भी गड़बड़ी, तबादला ऐसे दफ्तरों में जहां रिक्त पद ही नहीं शीर्षक से खबर प्रकाशित कर प्रमुखता से उठाया था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,