👇Primary Ka Master Latest Updates👇

बच्चे को गाड़ी से विद्यालय परिसर में घुमाने मामले में शिक्षिका समेत स्टाफ से मांगा जवाब, जानें क्या है मामला

मैनपुरी। कन्या प्राथमिक विद्यालय दिहुली में तैनात एक अध्यापिका लेट आने के साथ ही पूरे दिन बच्चे को गाड़ी से विद्यालय परिसर में घुमाती रहती हैं। शिक्षिका बच्चों को पढ़ाने के बजाए उनसे भी बच्चे को खिलवाती है। वीडियो वायरल होने के बाद बीईओ ने कार्रवाई की बात कही है। मामला बरनाहल विकासखंड के कन्या प्राथमिक विद्यालय दिहुली का है। यहां तैनात अध्यापिका रचना सिंह का स्कूल परिसर में बच्चे को गाड़ी से घुमाते हुए सोमवार को सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में बच्चे आपस में बात कर रहे हैं और खाली बैठे हुए हैं।
अध्यापिका रचना सिंह बच्चे को गाड़ी से घुमा रही हैं। दूसरा वीडियो वायरल हुआ जिसमें अध्यापिका बच्चे को स्कूली बच्चों से गाड़ी में घुमाने का कार्य करा रही हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार शिकायत की लेकिन अधिकारियों ने यान नहीं दिया। शिक्षिका रचना सिंह का कहना है कि वह समय से स्कूल पहुंचकर शिक्षण कार्य करती हैं। जो वीडियो वायरल हुआ है वह मध्याह्न अवकाश का है। बीईओ बरनाहल उदय नारायण ने कहा कि बच्चे को विद्यालय में शिक्षिका द्वारा खिलाने का वीडियो देखने को मिला है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,