👇Primary Ka Master Latest Updates👇

अनाधिकृत किताबें बेंचते मिले दुकानदार, 13 को मिला नोटिस

प्रयागराज माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव के नेतृत्व में बोर्ड के अफसर बुधवार को जिले के माध्यमिक स्कूलों और किताब की दुकानों पर एनसीईआरटी किताबों की उपलब्धता की जांच करने पहुंचे। बोड के तीन अपर सचिव दी उपसचिव एवं सहायक सचिव के नेतृत्व में किताबों के उपलब्ध का निरीक्षण किया गया। इस दौरान 13 दुकानदारों को अनाधिकृत प्रकाशन की किताब पेंचने पर नोटिस दी गई है और उनके विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जा रही है।

सचिव डॉ. दिव्यकांत शुक्ल ने बताया कि बुधवार की शहर के 35 माध्यमिक स्कूलों जीआईसी, जीजीआईसी फाफामऊ, महिला सेवा सदन, सीएवी आदि में जांच की गई। इस दौरान बच्चों के पास अनाधिकृत प्रकाशन की एनसीईआरटी की पुस्तकें मिली। इस संबंध में प्रधनाचार्यों से स्पष्टीकरण मांगा जा रहा है। साथ भविष्य के लिए यह भी निर्देश दिया गया है कि एनसीईआरटी की अधिकृत पुस्तकें ही विद्यालय में संचालित की जाएं। इसके साथ ही शहर के 13 पुस्तक विक्रेताओं जिनके पासस अनाधिकृत प्रकाशन और प्रकाशकों की पुस्तके मिली हैं। इनमें राई बुक डिपो, गोपाल पुस्तक भंडार, गंगा बुक डिपो, अग्रवाल बुक डिपो, अमित बुक स्टॉल, पूर्वाचल | बुक डिपो, विद्यार्थी बुक सेंटर, एजुकेशिनल बुक सेंटर, आरबी बुक सेलर, राजेश पुस्तक भंडार, पुस्तक महल शामिल हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,