👇Primary Ka Master Latest Updates👇

TGT-PGT: 50 दिन में आयोग कराएगा 25 विषयों का साक्षात्कार

प्रयागराज : अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) महाविद्यालयों में सहायक आचार्य (असिस्टेंट प्रोफेसर) के 2003 पदों पर भर्ती के लिए उच्चतर शिक्षा आयोग में साक्षात्कार प्रक्रिया चल रही है। 47 विषयों में से अब तक 21 विषयों का साक्षात्कार हो चुका है। शेष 25 विषयों का साक्षात्कार अगले 50 दिन में आयोग पूरा कराएगा।

उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग के विज्ञापन संख्या-50 के अंतर्गत हो रही भर्ती के लिए 25 मार्च से साक्षात्कार हो रहा है। पहले चरण में 30 अप्रैल तक 21 विषयों का साक्षात्कार संपन्न हुआ। भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने के लिए विषयवार साक्षात्कार पूरा होते ही परिणाम जारी किया जा रहा है। दूसरे चरण में चार मई से आयोग ने साक्षात्कार शुरू किया। चार से सात मई तक विधि विषय का साक्षात्कार होना था, लेकिन मामला कोर्ट में लंबित होने के कारण उसे स्थगित कर दिया गया। शुक्रवार को समाजशास्त्र विषय का साक्षात्कार पूरा हो जाएगा और शाम तक उसका परिणाम भी आ सकता है। वहीं भूगोल का साक्षात्कार चल रहा है।
आने वाले दिनों में इतिहास, मनोविज्ञान, सैन्य विज्ञान, दर्शनशास्त्र, शस्य विज्ञान, कीट विज्ञान, भूगर्भ विज्ञान, एशियन कल्चर, भौतिक विज्ञान, गणित, अंग्रेजी, गृह विज्ञान, संगीत सितार, भूमि संरक्षण, शिक्षाशास्त्र, प्राचीन इतिहास, उर्दू, मानवशास्त्र, राजनीतिशास्त्र, अर्थशास्त्र, संगीत तबला, जैव रसायन और चित्रकला विषय में अभ्यर्थियों का साक्षात्कार होगा। सचिव वंदना त्रिपाठी ने बताया कि 19 जुलाई तक सभी विषयों के साक्षात्कार का कार्यक्रम तय किया गया है। विषयवार तिथि निर्धारित कर दी गई है।

आयोग ने 96 चयनितों की सूची भेजी निदेशालय उच्चतर शिक्षा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर के 96 और पदों पर उम्मीदवारों का चयन करके गुरुवार को सूची और विवरण उच्च शिक्षा निदेशालय को भेज दिया है। इन चयनितों की आनलाइन काउंसिलिंग कराकर निदेशालय महाविद्यालय आवंटित करेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,