Shikshamitra latest news :- उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के कर्मठ एवं सुयोग्य जनपदीय मंत्री आदरणीय श्री अरुण कुमार सिंह जी द्वारा अवगत कराया गया है कि शिक्षामित्र पद से प्रथम् बैच में नियुक्ति प्राप्त शिक्षकों क्रमशः श्री भगवत यादव-शुकुलबाजार, श्रीमती वंदना सिंह-भेंटुआ, श्री रामबाबू यादव-जामों एवं श्री रमाकांत मिश्र-जामों की पत्रावलियां पटल प्रभारी श्रीमती रामकुमारी मैम के माध्यम से स्टेनो, श्री राजेश कुमार जी को उपलब्ध करा दी गई हैं।आशा है कि उक्त सभी के आदेश सोमवार तक जारी हो जायेंगे।
*भवदीय*
*गंगा धर शुक्ल*
*जिला मीडिया प्रभारी*
*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ,*
*जनपद-अमेठी*
0 टिप्पणियाँ