👇Primary Ka Master Latest Updates👇

Manav Sampada Portal पर शैक्षणिक अभिलेख upload नहीं करने पर 259 शिक्षकों पर हुई यह कार्रवाई

Manav Sampada Portal पर शैक्षणिक अभिलेख upload नहीं करने पर 259 शिक्षकों पर हुई यह कार्रवाई

बरेली, बरेली मंडल के शाहजहांपुर में  Manav Sampada Portal पर शैक्षिक अभिलेख Upload न करने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA ने 259 शिक्षकों का वेतन रोक दिया है।बीएसए BSA ने महानिदेशक बेसिक shiksha के निर्देश पर यह कार्रवाई की है। उन्होंने तीन दिन के भीतर शैक्षिक अभिलेख Upload करने के साथ ही स्पष्टीकरण के निर्देश दिए हैं।

महानिदेशक Basic shiksha की ओर से सभी teacher को  Manav Sampada Portal पर शैक्षिक अभिलेख Upload करने के लिए कहा गया था। जनपद के करीब 7500 teachers ने  Manav Sampada Portal पर शैक्षिक अभिलेख Upload कर दिए हैं । लेकिन 259 teachers ने अभी तक आदेश का अनुपालन नहीं किया।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी BSA सुरेंद्र सिंह ने ने इन सभी teacher के अभिलेखों को संदिग्ध मानते हुए वेतन वेतन रोकने का आदेश जारी कर दिया। teachers को आगाह किया कि यदि तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण के साथ शैक्षिक अभिलेख Upload न किए गए तो संदिग्ध मानते हुए आगे की कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,