👇Primary Ka Master Latest Updates👇

शिक्षकों की हर समस्याओं का होगा समाधान- विधायक

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जनपद इकाई ने बुधवार को कार्यशाला व संगोष्ठी आयोजित कर शिक्षक समस्याओं को हल करने पर विचार विमर्श किया गया। नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि स्नातक विधायक देवेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि शिक्षकों की हर समस्याओं का समाधान होगा। विधायक ने संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया और अध्यापकों की समस्याओं को सुन उनके निस्तारण का आश्वासन दिया।
सदर विधायक श्याम धनी राही ने कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में आमूलचूल परिवर्तन किया गया है। सरकारी विद्यालयों की न सिर्फ भौतिक परिवेश बदला है बल्कि वहां बड़ी संख्या में शिक्षकों की तैनाती भी हुई है। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ जिलाध्यक्ष आदित्य शुक्ल ने कहा कि शिक्षकों की बहुत सी समस्याएं जनपद स्तर की हैं, उनका समाधान प्राथमिकता के आधार पर होना चाहिए। जिलाध्यक्ष ने विधायकद्वय को एक ज्ञापन सौंपा, जिसमें पुरानी पेंशन, स्थानान्तरण, प्रोन्नति व विद्यालय की सुरक्षा हेतु एक चौकीदार और अभिलेखीकरण हेतु एक लिपिक की नियुक्त करने सहित कई मांग सम्मिलित हैं। कार्यक्रम को पंकज त्रिपाठी, रेनूमणि त्रिपाठी व विपुल सिंह ने भी संबोधित किया। संतोष मिश्रा, अभय सिंह, नगीना राय, विजय कुमार भाष्कर शिवपाल सिंह, अमित पांडेय, अभिषेक मिश्रा, जेपी मुप्ता, आनन्द्र पाण्डेय, शशिबाला सोनी, अनुपम सिंह, जेपी उपाध्याय, अंजनी झा उत्कर्ष श्रीवास्तव, सन्तोष मिश्रा, धर्मेन्द्र आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,