Time and motion शासनादेश का उल्लंघन, किसी भी तरह का अवकाश और अनुपस्थिति न दर्ज करने, अध्यापकों का देरी से आने और बाद में हस्ताक्षर करने, एमडीएम खाते का संचालन ग्राम प्रधान से न कराने, ग्रामीणों से गाली-गलौज, शिक्षकों के बीच विवाद पैदा करने, पढ़ाई-लिखाई का माहौल खराब करने, निरीक्षण के समय ग्रामीणों को धमकी देने जैसे आरोप लगे हैं। बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी का कहना है कि प्रधानाध्यापक रंगबहादुर को पदीय दायित्वों के प्रति घोर लापरवाही बरतने का दोषी पाया गया है। उनको निलंबित कर दिया गया है और जांच खंड शिक्षा अधिकारी चाका को सौंपी गई है।
0 टिप्पणियाँ