👇Primary Ka Master Latest Updates👇

69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने विस घेराव के लिए भरी हुंकार, यह है उनकी अहम मांग

बलरामपुर| नगर के तुलसीपार्क में शुक्रवार को 69 हजार शिक्षक भर्ती की चतुर्थ सूची ( 6800) में चयनित अभ्यर्थियों ने बैठक की। इस दौरान ओबीसी एससी संगठित मोर्चा के नेतृत्व में 30 मई को लखनऊ में विधानसभा घेराव को लेकर अधिकाधिक चयनित अभ्यर्थियों की सहभागिता पर चर्चा की गई।

डिस्ट्रिक्ट क्वार्डिनेटर अनूप वर्मा ने कहा कि 69 हजार शिक्षक भर्ती में आरक्षण की विसंगति पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर बीते पांच जनवरी को 6800 पिछड़े, दलित व दिव्यांग अभ्यर्थियों की चयनित सूची जारी की गई लेकिन अधिकारियों की लापरवाही के कारण अभी तक चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति नहीं हो पाई। 26 मार्च से चयनित अभ्यर्थी लखनऊ के ईको गार्डन में धरने पर बैठे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। इतनी मानसिक प्रताड़ना झेलने के बाद अपनी मांगों को लेकर परिवार सहित 30 मई को लखनऊ में विधानसभा का घेराव किया जाएगा। कहा कि सीएम के आदेश पर लिस्ट आ गई लेकिन पांच माह बाद भी चयनित अभ्यर्थियों को नौकरी नहीं मिल पाई है। इस अवसर पर चयनित अभ्यर्थी सौरभ चौहान, राजेश यादव, सविस्ता परवीन, मुजतबा कामिल, रेखा जायसवाल आदि मौजूद थे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,