👇Primary Ka Master Latest Updates👇

Shikshamitra latest news :- स्कूल नही आए गुरुजी, स्कूलों में शिक्षामित्र के भरोसे पूरी हो गई वार्षिक परीक्षा, पढ़िए पूरी सूचना

Shikshamitra latest news :- स्कूल नही आए गुरुजी, स्कूलों में शिक्षामित्र के भरोसे पूरी हो गई वार्षिक परीक्षा, पढ़िए पूरी सूचना

परिषदीय स्कूलों में तैनात शिक्षकों की मनमानी जारी है। आलम यह है कि परीक्षा के दौरान भी गुरुजन स्कूल आना मुनासिब नहीं समझते। वार्षिक परीक्षा भी समाप्त हो गई, लेकिन गुरुजी स्कूल नहीं आए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी लगातार स्कूलों का निरीक्षण कर कार्रवाई का दावा कर रहे हैं, फिर भी उन्हें सब दुरुस्त ही मिलता है। शिक्षकों के लगातार अनुपस्थित रहने प्रथामिक विद्यालय गिद्धौर में बच्चों को पढ़ाती शिक्षामित्र पूनम देवी और उच्च प्राथमिक विद्यालय से बल्कि बच्चों की उपस्थिति रही है।

दृश्य 1 समय: 11.50 सुबह बजे। प्राथमिक विद्यालय गिद्धौर में शिक्षामित्र पूनम देवी मौजूद मिलीं। बताया कि 145 बच्चों के सापेक्ष 95 बच्चे आए है। इंचार्ज पूजा सिंह, राजेंद्र द्विवेदी, रीता पाल व कोमल शुक्ला अनुपस्थित थीं। शिक्षामित्र जीतेंद्र कुमार परीक्षा करा रहे थे।

दृश्य (2 समय: 12.05 बजे। प्राथमिक विद्यालय गिद्धौर में बच्चे इधर-उधर घूम रहे थे। सहायक अध्यापक अविनाश ने बताया प्रधानाध्यापक कमलेश छुट्टी पर है। तीन अनुदेशक मौजूद थे।

दृश्य 3 समय: बजे प्राथमिक विद्यालय सुरकुनपुरडीह में ताला बंद कार्रवाई मिला। आसपास के बच्चों ने बताया की कि दो शिक्षक आए थे, लेकिन कुछ देर जाएगी। बाद वह भी चले गए।

दृश्य (4 समय: 12.38 बजे। कंपोजिट विद्यालय त्रिगुनायतपुर में 156 बच्चे मौजूद थे। प्रधानाध्यापक अशफाक ने उच्च बताया कि सहायक अध्यापक अशोक कुमार गुप्त छुट्टी पर हैं। परिसर में झलता बिजली का तार कभी भी दुर्घटना का सबब बन सकता है।

जानें- क्या बोले बेसिक शिक्षा अधिकारी

बीएसए डा. रामचंद्र का कहना है कि परीक्षा के दौरान स्कूल में शिक्षक का न होना गंभीर विषय है। 12.27 जांच कराकर लापरवाही शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Politics news of India | Current politics news | Politics news from India | Trending politics news,